छत्तीसगढ़
सरायपाली : र्दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिली वेतन
सरायपाली( काकाखबरीलाल). महासमंद जिले में वन विभाग में कार्यरत सैकड़ों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। र्दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनका गुजर-बसर भी मुश्किल हो गया है इसी बात को लेकर जिले के तमाम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपना कार्य छोड़कर हड़ताल पर आ गए हैं। हम आपको बता दें कि वन विभाग के अनेक कार्यों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लगाया गया है जिन के हड़ताल पर चले जाने के बाद उनका काम भी प्रभावित हो रहा है हालांकि वन विभाग के अफसर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की बात कह रहे हैं। हड़ताल पर जाने वाले दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि पिछले 5 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।