शास्वत फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 59 लोगों ने किया रक्तदान
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: बसना के मंगल भवन में आज प्रातः 10 बजे शाश्वत फाउंडेशन इकाई बसना द्वारा आयोजित विशाल रक्त दान शिविर का शुभांरभ नीलांचल सेवा समिति के सरंक्षक एवं नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने ब्लड बैंक मोबाइल बस में सर्व प्रथम रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में कुल 59 लोगों ने 59 यूनिट रक्तदान किया. इसके पूर्व संपत अग्रवाल के मंगल भवन पहुंचने पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर से आये डॉक्टर एवं उनकी टीम और शास्वत फाउंडेशन बसना इकाई के सभी पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपत अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से एक मरीज को पुनः नया जीवन मिलता है.हम कितने भाग्यवान हैं कि हमारे रक्तदान करने से दूसरे व्यक्ति की जान बच जाती है. रक्तदान शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थे. रक्तदान शिविर स्थल मंगल भवन मैं श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के आगमन पर शाश्वत फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं ब्लड बैंक रायपुर की टीम के द्वारा मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का पुष्पहार से स्वागत किया गया . इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा की जिस बीमार व्यक्ति को जब खून की एक-एक कतरे की जरूरत पड़ती है और उसका जीवन जब जीवन और मौत के बीच झूलता रहता है उस समय रक्तदान करने वाले व्यक्ति को वह भगवान के रूप में उसे मानना चालू कर देता है . क्योंकि वह जानता है कि उसका जीवन रक्तदान करने वाले आदमी के कारण बच पाया है .बीमार व्यक्ति जीवन भर उसका ऋणी हो जाता है . शास्वत फाउंडेशन ने विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज के लिए प्रेरणादायक एवं सराहनीय कार्य किया है . आज जिन लोगों ने रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने अपना योगदान दिया है वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं . आज 59 लोगों के रक्तदान से अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल के अलावा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री नंदलाल मिश्रा,पत्रकार श्री सी.डी.बघेल,बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल , जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.एन. के. अग्रवाल, शाश्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश साव, उपाध्यक्ष श्रीमती रमाकांति दास वैष्णव सचिव तंजु साव,कोषाध्यक्ष ललित साव, ब्लड बैंक मोबाइल वेन प्रभारी डॉक्टर साबिर खान एवं उनके टीम के सदस्य उपस्थित थे. उक्त कार्यक्रम मे अग्रवाल समाज की श्रीमती अन्नपूर्णा प्रमोद मित्तल,चौहान सेना (गाढ़ा समाज),के प्रमुख श्रीमती चातुरी नंद, श्री डिग्रीलाल नंद, अशोक सागर व उनकी टीम, निरज बेहरा,ब्राह्मण समाज,कोलता समाज,अघरिया समाज, आदि सभी समाज प्रमुखो एवं सदस्यों ने महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान मे विशेष सहयोग किया तथा छ.ग.रा.ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने भी रक्तदान किया एवं मंच का संचालन प्रेमानंद भोई ने किया ।