बाजे गाजे के साथ बरोली के सैकडों ग्रामीणों ने किया स्वागत
प्रकाश सिन्हा, काका ख़बरीलाल महासमुंद/बसना. अंचल के ग्राम बरोली में दुर्गा मंदिर निर्माण का शिलान्यास पटेल ट्यूटोरियल के संचालक व भाजपा नेता श्री डी सी पटेल के मुख्य आतिथ्य में ग्रामवासियों और आमन्त्रित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ किया गया। बरोली ग्राम के ऐतिहासिक हिरामोती डोंगरी में माँ दुर्गा के मंदिर निर्माण के लिए गांव के हर ब्यक्ति का संकल्प और डी सी पटेल के विशेष सहयोग से मंदिर का शिलान्यास आज सैकडों लोगो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि इंसान तो माध्यम है किसी कार्य को करने के लिए वास्तविक प्रेरणा तो दैवीय आशीर्वाद से ही होता है। युवाओं का संकल्प हर कार्य के लिए जरूरी है। माँ बेटी बहन सभी दुर्गा के रूप है आज उनका सम्मान सुरक्षा शिक्षा हम सब के लिए जरूरी है। श्री पटेल का ग्रामीणों ने बजे गाजे के साथ भव्य स्वागत और ग्राम भ्रमण करते हुए पहाड़ी पर पहुँचे।
मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र नायक, हेम प्रसाद पटेल,भक्त चरण गढतीय, तिलक पटेल, राधे श्याम नाग, भारत राजपूत के साथ ग्राम के वरिष्ट नकुल साव, सरपंच श्रीमती सरोजिनी कौशिक, उपसरपंच सुरेंद्र, मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद साहू, कोषाध्यक्ष भावेश साव, नवीन साव, अमृत साहू, सहराम साव, संतराम साव ,मनिकराम, कैलाश साव, पुनीत राम डड़सेना,कैलाश गजेंद्र ,अजय साव, जीवन साव, प्रताप साहू,संतोष पोस्टमॉस्टर,लक्ष्मण साव,रबिलाल, विजय पटेल, विकास, टिंकू, सिंटू, हर्षल, बाबूलाल, दिनेश ,भुनेश वैष्णव, राजू, मेघा सिस्टर, दुर्योधन, व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन गिरीश गजेंद्र ने किया।