बसना
महासमुंद क्राइम ब्रांच ने मारी रेड और पकड़ी अवैध शराब..
शुकदेव वैष्णव,राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल (पिरदा): पिरदा देशी शराब दुकान से अवैध शराब परिवहन की लगातार शिकायत होने पर आज भोज राज पिता चंद्रमणि जगत उम्र 30 वर्ष एवं इंदर राम पिता गजानंद राणा उम्र 40 वर्ष साकिनान वार्ड न० 11 साँकरा थाना साँकरा को जिला क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा , जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल क्र CG 06 C 3656 मे अवैध रूप से शराब परिवहन कर 40 पौवा देसी मसाला शराब करीबन 7.200 लीटर कीमती 2400रु जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0 /2018 धारा 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना साँकरा के सुपुर्द किया गया।