बसना

नगर अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल द्वारा चलाये गए “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का दिखा असर, पुरे देश मे बसना नगर 42 वें एवं प्रदेश में 28 वें स्थान पर..

मनहरण सोनवानी,काकाखबरीलाल/बसना। बसना नगर के सक्रिय,मिलनसार एवं कर्मठ अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के बदौलत नगर पंचायत बसना को स्वच्छ भारत मिशन में हुए सर्वेक्षण में अप्रत्याशित अंक अर्जित करने में सफलता मिली है। जिसमें देश भर में चालये जा रहे स्व्च्छता अभियान सर्वेक्षण में 4 हजार से भी अधिक शहर में साफ सफाई की गुप्त जांच केंद्रीय टीम ने किया था जिसमें बसना नगर को पुरे देश में 42 वां पायदान तथा प्रदेश में 28 वें पायदान मिला है वह भी 250 शहरो की लिस्ट में, एक समय तक बसना नगर पंचायत इस लिस्ट से अछूता था। गौरतलब है कि अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने विगत तीन वर्षो से निरंतर सफाई अभियान रोज सुबह शहर के सभी 15 वार्डो में चला रहे है। जिसमें उनकी स्वयं की सक्रिय उपस्थिति रहती है। इस सफाई अभियान को सेवा मानकर कार्य करने में गुरेज तक नही किये। जिस कारण नगर की जनता ने भी खुले दिल इस अभियान में साथ आये एवं मुक्त कंठ से तारीफ कर चुके है। सफाई अभियान स्वच्छता ही सेवा के कारण बसना नगर को यह गौरावन्वित सफलता मिली है, यह कहना गलत नही होगा। वही बसना नगर को 42 वें स्थान मिलने से नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

बसना नगर की जनता भलीभांति अवगत है कि यह नम्बर नगर अध्यक्ष एवं उनकी टीम की विशेष योगदान का असर है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!