सरायपाली।वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही क्षेत्र में सर्प दंश( स्नैक बाइट) के बहुत से मामले देखे जा रहे हैं जहरीले जीव जंतु खेतो में कृषि कार्य करने गए किसानों को अपना शिकार बना रहे हैं, इसी प्रकार से सराईपाली स्थित भारती हॉस्पिटल में सर्प दंश के तीन मामले पहुचे थे जिनका सफल इलाज अस्पताल के कुशल चिकित्सको द्वारा किया गया है जिनमे से एक व्यक्ति जो कि अस्पताल पहुचने समय बहुत की गंभीर अवस्था मे था वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो के अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है इसी तरह एक और मामले में
ग्राम इच्छापुर के किशोर प्रधान उम्र 35 वर्ष को 24जून रविवार के दिन एक विषैले सांप ने पैर पे काट लिया था जिसे गांव के श्रीराम नायक द्वारा सराईपाली सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, श्रीराम नायक ने बताया कि शासकीय चिकिसालय में मरीज की हालत में सुधार नही होने के कारण उन्होंने मरीज को भारती हॉस्पिटल सराईपाली में तत्काल भर्ती कराया जहां अस्पताल के मरीज किशोर प्रधान को वेंटिलेटर में रख समुचित चिकित्सा सेवाये देनी शुरू की जिसके बाद मरीज के स्थिति में सुधार हुआ और वर्तमान में मरीज होश में आ चुका है, अटेंडर श्रीराम नायक ने बताया कि भारती होस्पिटल इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सराईपाली क्षेत्रवासियों के लिए वरदान बना वहां है अगर हम अपने पेशेंट को रायपुर ले जाने की कोशिश करते तो शायद मरीज को जान को भी खतरा हो जाता लेकिन भारती हॉस्पिटल ले आने से मरीज की जान खतरे से बाहर है।
Leave a Reply