रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका खबरीलाल
बीते वर्ष बड़ा मुद्दा बन गया था,नगर बन्द करना पड़ा था लोगो को
नन्दकिशोर अग्रवाल।पिथौरा-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा के अवसर पर पिथौरा के नगरवासी सहित आसपास के लोग मीना बाजार का लुफ्त उठाएंगे। स्थानीय पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस के बगल (पुरानी दारू भट्टी) की जगह पर मीना बाजार वालों ने अपना सामान डाल दिया है।
बता दें कि विगत वर्ष नगर पंचायत एवं नगर वासियों के मध्य आपसी खींचातानी के चलते मीना बाजार एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था लिहाजा नगर बंद तक की स्थिति आ गई थी, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मीना बाजार प्रारंभ किया गया था। इस बार बिना किसी परेशानी के मीना बाजार वालों ने अपना आशियाना गाड़ना शुरू कर दिया है।