बसना जनपद परिसर में स्व सहायता व दिव्यांगजन समूह ने लगाई प्रदर्शनी,उत्पाद कर रहे है विभिन्न समाग्री
बसना(काकाखबरीलाल)। जनपद पंचायत परिसर में आज एक कार्यक्रम में बसना ब्लॉक के कई महिला स्व सहायता समूह और दिव्यांगजन समूह के द्वारा अपने समूह के माध्यम से उत्पाद किए गए सामग्रियों ,खाने पीने की चीजों और आकर्षक कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई जहां पूरे बसना विधानसभा से आए हुए लोगों ने उनके हाथों से बनाए गए उत्पादन और व्यंजनों और कलाकृतियों की जमकर तारीफ की, महिला स्व सहायता समूह के द्वारा फिनाइल, डिटर्जेंट केमिकल ,साबुन सर्फ ,टॉयलेट क्लीनर के अलावा खाने पीने की चीजें , मुर्रा लड्डू फली लड्डू काजू किसमिस अगरबत्ती के अलावा कई अन्य चीजों ओर हाथों से बनाए गए टोकरी कटोरी सजावट के आकर्षक कलाकृतियों को प्रदर्शनी में लगाया गया था जहां लोगों ने जा कर उनको देखा और उनकी तारीफ की महिला समूह और दिव्यांग समूह के द्वारा बताया गया कि उनकी समूह के द्वारा मिलकर यह सामान तैयार किया जाता है और गांव और बाजारों में जाकर उसे बेचा जाता है जिससे उनको अच्छी आमदनी हो जाती है लेकिन उनके उत्पादों को बाजार में अभी उतना स्थान नहीं मिला है जिसके कारण उनके उत्पाद बाजार में भी अपना स्थान नहीं बना पाए हैं सरकार यदि उनके उत्पादों में बाजार तक लाने में मदद करें तो उनको और अच्छी आमदनी हो सकती है सीओ जनपद पंचायत बसना सनत महादेवा ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार की राज्य आजीविका मिशन के तहत सैकड़ों की तादात में महिला स्व सहायता समूह आत्मनिर्भर होकर अपने सुविधा के अनुसार उत्पाद तैयार कर रही हैं और उन उत्पादों को गांव-गांव में जाकर बेच रही है और उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है उनके उत्पादों को शहरों में लाकर बेचने के लिए व्यवस्था करवाई जा रही है स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद काफी सस्ते दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो उच्च क्वालिटी के हैं उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा बनाए गए सर्फ, साबुन फिनाइल जैसी चीजें शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ आश्रम छात्रावास और स्कूलों में भी ख़रीदी कर ली जा रही है जिससे उनको अच्छी आमदनी हो सके और शासन के निर्देश पर बसना ब्लॉक के सागरपाली और भवरपुर में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए विहान बाजार भी लगाया जा रहा है जहां महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद बेचे जा रहे हैं क्षेत्रीय विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बसना ब्लॉक में 1600 से अधिक महिला स्व सहायता समूह कार्यरत हैं जो अपनी सुविधा के अनुरूप उत्पाद तैयार कर रही हैं और उन्हें सस्ते दर पर अच्छी क्वालिटी का उत्पात लोगों को उपलब्ध करवा रही हैं उनके उत्पादों को शहरी क्षेत्र में अच्छा प्लेटफार्म मिल सके इसके लिए वे प्रयास करेंगे और उनके उत्पादों को गांव से शहर तक लाने में जो भी मदद हो सकेगी सरकार के द्वारा उसे पूरा करवाने के लिए प्रयास करेंगे।