छत्तीसगढ़

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरकार की नई गाईड लाईन …..अब डिजिटल ट्रैक पर गाड़ी चलाने से ही मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरकार की नई गाईड लाईन के तहत अब सेंसर आधारित ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। बस्तर जिले में इसके लिए शहर से लगे सरगीपाल में 5 एकड़ भूमि चयनित की गई है जहां पर परिवहन विभाग डिजिटल ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनवाने जा रहा है। गौरतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस में आए दिन अनियमितता की शिकायत व अयोग्य लोगों को भी लायसेंस मिलने की शिकायत लगातर मिल रही थी। इस पर रोक लगाने व इस प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए आवेदकों को अब कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। परिवहन मंत्रालय के इस कदम से आने वाले दिनों में सड़कों पर योग्य वाहन चालक ही नजर आएंगे। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के दावे किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी अपनी बेबसाईट सारथी में दे चुका है। बताया जा रहा है कि आटोमेटिक कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण के बाद सिर्फ वही वाहनधारी ही परीक्षा पास कर पाएंगे। इस टेस्ट में पार्किंग करने के तरीके भी सिखाए जाएंगे जिससे सड़कों में वाहन व्यवस्थित तरीके से पार्क किया जा सके।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म भर कर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फिर टेस्ट के लिए अपना स्लॉट बुक करना होगा। स्लॉट बुक होने के बाद आवेदनकर्ता को उसकी सुविधा के अनुसार टेस्ट की तारीख बता दी जाएगी।

लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता को बताए गए आरटीओ ऑफिस पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में 10 सवाल पूछे जाएंगे जिसके आपको 10 मिनट में जवाब देने होंगे। इसमें से 6 सवालों का सही जवाब देने वाले को पास कर दिया जाएगा. इसके बाद सर्टिफिकेट को मेल के जरिए आवेदनकर्ता के पास भेज दिया जाएगा।

इस नए प्रक्रिया के तहत आवेदनकर्ता को लाइसेंस टेस्ट के स्लॉट बुक होने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने के बाद ही आवेदनकर्ता अपनी सुविधा अनुसार टेस्ट की तारीख का चुनाव कर सकता है.
क्यों जरूरी है ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना गैर कानूनी माना जाता है। यही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के रूप में भी मान्यता है। इसके साथ ही आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए कुछ देशों में गाड़ी चला सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए आरटीओ से परमिशन लेनी होती है।

 

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!