छत्तीसगढ़

इमली के फेसपैक

स्‍वाद में खट्टी और मीठ्ठी इमली लगभग हर भारतीय रसोई में देखने को मिल जाती है। इमली काफी सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें विटामिन C, E, और B काफी मात्रा में मौजूद होते है, साथ ही इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, मैंगनीज, आयरन, फॉस्फोरस और फाइबर भी होते हैं। खाने के स्वाद को बढ़ाने के अलावा भी इमली के और भी बहुत सारे फायदे हैं। चेहरे के रंग को प्राकृतिक रूप से साफ करने के लिए इमली एक अच्छी चीज है। इमली का इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग धब्बे भी जल्दी ही ठीक होते हैं। तो आइये जानते है इस बारे में……

फेस वॉश के रूप में आप इमली को फ़ेस वॉश के रूप में काम में ले सकते हैं। इमली को पानी में भिगो दें और बाद में इमली निकालकर बचे पानी से अपने चेहरे को धो लें। # फेस मास्क के रूप में त्वचा की रंगत के लिए सप्ताह में दो बार इमली का इस्तेमाल करें। इमली को पीसकर इसमें दूध मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर मल लें और जब सूख जाये तो धो लें। # फेस स्क्रब के रूप में मृत कोशिकाओं से निजात पाने के लिए आप इमली का प्राकृतिक फ़ेस स्क्रब बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा सुंदर होगा और इसकी रंगत लौटेगी।

फेस टोनर के रूप में त्वचा को सुंदर बनाने के साथ ही आप इमली को स्किन टोनर के रूप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में इमली को गुलाब के साथ मिलाकर एक अच्छे स्किन टोनर के रूप में काम में लिया जा सकता है। # आँखों के काले घेरों के लिए कई बार काले घेरे आपकी त्वचा को काली और बेजान बना देते हैं, इसलिए इन काले घेरों के निदान के लिए स्किन व्हाइटनिंग के साथ ही इमली का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। आँखों के नीचे इस मास्क को लगाएँ और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें बाद में इसे ठंडे दूध से हटा दें।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!