रायपुर,काकाखबरीलाल । छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. न्यूज़ चैनल के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस बार सभी के अपने अपने मिले जुले आकड़े सामने आ रहे है. जानिए इन आकड़ों की माने तो छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने जा रही है. राज्य में 90 विधानसभा सीटें है जिसमें सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की ज़रूरत है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित मिजोरम में चुनाव हुए है.
न्यूज़-24
भाजपा-36 से 42
कांग्रेस- 45-51
अन्य- 04 से 08
इंडिया टीवी
भाजपा- 42-50
कांग्रेस- 32-38
अन्य- 07से 11
इंडिया न्यूज़
भाजपा- 43
कांग्रेस- 40
अन्य- 07
न्यूज़ नेशन
भाजपा- 38
कांग्रेस- 41
अन्य- 17