जयदीप ने बनाया एक ऐसा डिवाइस जो मेडिटेशन, नींद और एकाग्रता में करेगा मददगार
मेडिटेशन की मदद से आज विदेशी भी अपना जीवन संवार रहे हैं। हालांकि मेंटल हैल्थ के प्रति लोग उतने जागरुक नहीं हैं जितने होने चाहिए। इसलिए जयदीप तिवारी ने अपने स्टार्टअप में ऐसी डिवाइस तैयार की है जो मेंटल हैल्थ को बढ़ावा देगी। जयदीप ने इस डिवाइस को पेटेंट भी करा लिया है। इस साल के अंत में डिवाइस लोगों की पहुंच में होगा। जयदीप ने बताया, साल 2018 में इंजीनियरिंग के बाद मैंने पीस ऑफ माइंड पर रिसर्च कर रहा था। यह मेरी पसंद का टॉपिक रहा है। मैंने पाया कि लोग मेंटल हैल्थ के बारे में सोचते नहीं है जबकि यह बेहद जरूरी है। बैचेनी, नींद न आना, किसी भी काम में मन न लगना। ये तभी होगा जब आप मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं या आपका मन शांत नहीं है। तब मैंने सोचा कि ऐसी कोई तकनीक ईजाद करनी चाहिए
यह डिवाइस दिसम्बर में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार हो सकती है जबकि बल्क में बनने पर दाम कम हो सकते हैं। अभी हम लोगों को इसका अहसास करा रहे हैं। सैकड़ों फ्ऱी सेशन कर चुके हैं।
यह डिवाइस हेडफोन की तरह यूज होती है लेकिन इसका कान से कोई कनेक्शन नहीं है। टेक्नोलॉजी के चलते वाइब्रेशन से खास तरह का संगीत सुन सकेंगे जिससे मन शांत होगा। अभी इसमें 5 तरह की फ्रीक्वेंसी डाली गई है जो आगे 10 प्रकार की हो सकती है। किसी फ्रीक्वेंसी में नींद आएगी तो किसी में एकाग्रता बढ़ेगी। एक फ्रीक्वेंसी ऐसी है जो चित्त को उस अवस्था में ले जाएगी जहां से ध्यान करना आसान हो जाता है।