दशकर्म के दिन जरूरतमंदो को जीवनोपयोगी सामग्री वितरण
विगत 14 जनवरी को बेसहारा लोगों की मदद के उद्देश्य से पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउंडेशन की स्थापना की गई थी जिसके अंतर्गत पुराने नए कपड़े, खाद्य सामग्री व अन्य जो भी वस्तुएं लोगो से दानस्वरूप प्राप्त कर विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर पात्र हितग्राही को प्रदान की जाती हैं, अबतक सरायपाली बसना के कई ग्रामों में जाकर सैकड़ों बेसहारा लोगों की मदद फाउंडेशन के द्वारा की जा चुकी है।
ज्ञानेश्वरी तम्बोली जी के परोपकार की सोच के आधार पर उनके बेटी दामाद शिक्षक अभिलाषा अमित चौरसिया ने फाउंडेशन की आधारशीला रखी है, और ज्ञानेश्वरी तंबोली जी के आकस्मिक निधन से सभी शोकाकुल है।उनकी अंतिम इच्छानुसार उनके दशकर्म के दिन जरूरतमंदो को जीवनोपयोगी सामग्री वितरण किया गया। फाउंडेशन से जुड़े उपस्थित सदस्यों ने बताया कि इस दिशा में वो सदैव सक्रिय रहेंगे, इस सेवा कार्य से सभी को जुड़ने एवं लोगों की सहायता के लिए सभी को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।