छत्तीसगढ़महासमुंद

ब्रिज ऑफ होप में बच्चो को निःशुल्क बैग एवम दिनचर्या संग्रही का वितरण किया गया

देशराज दास, काकाखबरीलाल/बसना- ग्राम जगदीशपुर के ब्रिज ऑफ होप प्रोजेक्ट सन 2005 से बच्चो की अच्छी शिक्षा एवं विभिन्न सुविधा के लिये आरंभ किया गया जिसमें जगदीशपुर के आस पास के गांव के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग के साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए समय समय विभिन्न सुविधाओं का विशेष लाभ दिया जा रहा ज्ञात हो कि जगदीशपुर में बिलासपुर द्वारा 13 वर्षो से यह संस्था संचालित है यह संस्था निस्वार्थ भावना से बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवार रही है संस्था द्वारा लगभग 130 गरीब एवम कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को अतिरिक्त शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जो कि इस क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय सरहानीय की बाद है जिसमे 20 जून को ब्रिज हॉफ होप के बच्चों कॉपी पुस्तक एवम दैनिक उपयोग जैसे तेल,साबुन, स्कूल बैग सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीशपुर ग्राम पंचायत के सरपंच असीम सोना ,सेवा भवन अस्पताल जगदीशपुर की प्रशासकी मैरिना जोसुवा, ड्रा ऐंजिलिना विलिवर्स चर्च के पास्टर संजू मसीह रहे ।इस दौरान जगदीशपुर सरपंच ने कहा कि हमारे ग्राम में निःशुल्क शिक्षा के लिए चलाए प्रोजेक्ट से गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा ज्ञान प्राप्त हो रहा है जिससे हम सब पालकगण अपने अपने बच्चों को लगातार भेजे हर सुविधाओं ज्ञान का लाभ ले सके ।ब्रीओहो के प्रोजेक्ट समन्वयक अजय कुलदीप स्टाप मोहित तांडी, रॉकी मसीह,प्रेम लाता सोना, रीना मार्टिन कुमार समस्त पालकगण उपस्थित रहे उक्त जानकारी उत्तर प्रधान ने दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!