महासमुंद: हाथ मुक्का से पिटाई
महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ललिता बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बेलटुकरी में रहती है मजदूरी का काम करती है दिनांक 02/08/2024 को अपने पति के साथ ग्राम बिरकोनी दोना पत्तल प्लांट में अपनी मजदुरी की रकम लेने गई थी। वहीं गांव की अंजू बंजारे मिली पूर्व विवाद की बातो को लेकर देखते ही बुरी बुरी गालिया देने लगी तब अंजू बंजारे को गाली देने से मना की तो अंजू बंजारे बोली की ज्यादा होशियार बनती है कहकर बाल पकड़कर हाथ मुक्का से मारने लगी तब वहां काम करने वाली अंजू और अन्य लोग आकर झगडा को शांत करावाये है। उसके बाद स्वयं और पति अपने घर चले गये दोपहर करीब 01:30 बजे चैतराम बंजारे घर आया और बोला कि तुम पत्नी से मारपीट किये हो चलो कंपनी वहां बुलवा रहे है तब स्वयं और पति चैतराम के साथ कंपनी बिरकोनी आये तब वहां अंजू बंजारे को बुलवाकर ठेकेदार टिकेश समझा रहा था उसी समय अंजू बंजारे का पति चैतराम बंजारे बोलने लगा की तू मेरी पत्नी को मारते हो कहकर हाथ मुक्का से मारने लगा मारता देखकर पति छुडवाने आये तो चैतराम पति को भी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मारता देखकर कंपनी में खड़े ठेकेदार एवं टिकेश एवं अन्य लोग आकर झगडा को शांत करवाये है। अंजू और उसके पति चैतराम के मारने से सिर में तथा पति को दाहिना कंधा चोट लगा है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.