पिथौरा(काकाखबरीलाल)। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने रविवार को जनसेवा कार्यालय का उद्घाटन बसना विधानसभा के पिथौरा क्षेत्र के छिबर्रा ग्राम में धूमधाम से नवीन कार्यालय उद्घाटन किया गया। श्री अग्रवाल ने प्रभु जगन्नाथ स्वामी की पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
सेक्टर कार्यालय उद्घाटन कार्यकम में नीलांचल कार्यालय पिथौरा से नगर भ्रमण करते हुए सैकड़ों बाईक रैली के के ग्राम छिबर्रा पहुंची। श्री अग्रवाल का जगह-जगह पुष्पहार से स्वागत किया गया। गाँव के मुख्य द्वार में जमकर आतिशबाजी करते हुए बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। ग्राम के युवाओं, माताओं-बहनो एवं बुजुर्गों ने आत्मीय स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए आमजन की मूलभूत समस्याओं को समाधान करते हुए सम्बन्धित अधिकारी तक पहुचाने का कार्य नीलांचल के सेक्टर प्रभारी व ग्राम प्रमुख द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। नीलांचल सेवा समिति द्वारा परिचय पत्र बनाया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के अत्यधिक अस्पतालो में इलाज हेतु सुविधा दी जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा तत्काल प्रदाय होगी. गरीब एवं निःशक्तजनों का ईलाज निःशुल्क करवाने की बात कही।
नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, छिबर्रा ग्राम के सरपंच मथुरा प्रसाद, नीलांचल के मीडिया सलाहकार एवं बसना प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी स्वप्निल तिवारी, हरजिंदर सिंह, संतोष मांझी, सोनू छाबड़ा, किरण पटेल, प्रमोद प्रधान, वेदराम कोसरीया, उपेन्द्र साव, भोज कुमार साव, कमलेश साव, लोकनाथ साव, उत्तर पटेल, अनिल अग्रवाल, कमल साहू, राजेश मिश्रा, रोहित प्रधान, तुलसी भोई, राजेन्द्र सिन्हा, चमरा स्वर्णकार, ब्रजेंद्र प्रधान, अजय प्रधान, विजय पटेल, लखन परमार, प्रताप साव, रविलाल चौहान, डॉ. संजय गोयल, रेशमलाल प्रधान, अरुण स्वर्णकार, जयन्त साव, महेन्द्र साव, जगतराम, तुलाराम पटेल, सोनू तिवारी, प्रहल्लाद बुढ़ेक, सेतराम बरिहा, नीलमणी प्रधान, छिबर्रा सेक्टर से प्रभारी चमन सेन, परसु कन्नौजे, तिरित राम पटेल, मेघसिंग यादव, तुलाराम सिन्हा, नारायण निर्मलकर, मुरलीधर यादव, रमाशंकर साहू समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
दिव्यांग को ट्राई साइकिल,बुर्जुर्गो को साल श्रीफल एवं छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान श्री सम्पत अग्रवाल ने अलग-अलग ग्राम के बुर्जुर्गो का साल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया। वहीं ग्राम छिबर्रा निवासी लक्ष्मी लाल दीवान को शासन-प्रशासन से सहयोग नही मिलने पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत ने कार्यालय शुभारंभ के दौरान ट्राई दिव्यांग को ट्राईसाइकिल प्रदाय किया। स्कॉउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंचल के 16 छात्रों को मोमेंट के साथ नीलांचल सम्मान से नवाजा गया।