काकाखबरीलाल/
नारायणपुर 02 जून 2018
जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एनएचएम, आरबीएसके, आरएनटीसीपी, एनव्हीबीडीसीपी, एनआरसी आदि इकाईयों हेतु विभिन्न संविदा पद मेडिकल आफिसर आयुष, प्रोग्राम एसोसियेट प्रोग्राम एसासियेट, पीएमडीटी एंड टीबी, एचआईव्ही, फार्मासिस्ट, जूनियर सेक्रेटीयल असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीषीयन, स्टॉफ नर्स एव कूक आदि पदों की संविदा भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों, वेतनमान, आवष्यक योग्यता, भर्ती नियम एवं शर्ते, चयन प्रक्रिया कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉट इन पर देखी जा सकती है। आवेदक 21 जून 2018 सांयकल 5 बजे तक स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पते पर प्रस्तुत कर सकते हैं।