सरायपाली : पिछड़े वर्गों की जनगणना हेतु समाज के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
सरायपाली . छतीसगढ़ शााास के निर्देशानुसार पिछडेे़ वर्गों की गणना के लिए राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, नगरपालिका नगर निगम को अधिकृत किया गया है, जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में सचिव या रोजगार सहायक, नगर में अन्य अधिकारियों को लगाया गया है ।चूंकि गांव में जागरूकता की कमी के कारण हर समाज के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों भी सचेत हो कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं एवं यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी परिवार गणना हेतु न छुटे, इसी उद्देश्य को लेकर छत्तिसगढीया सर्व समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक, अघरिया समाज के उपाध्यक्ष श्री नेहरू पटेल ,वरिष्ठ समाज सेवी श्री विश्वनाथ नायक, कोलता समाज से श्री तिलक साहु,यादव समाज से श्री विजय यादव ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायाब तहसीलदार सरायपाली, नगरपालिका सरायपाली, एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली को सौंपा गया ।अधिकारियों ने भी आस्वस्त किया है कि कोई भी परिवार गणना हेतु न छुटे।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक ने बताया कि पिछड़े वर्गों के लिए गणना बहुत ही महत्वपूर्ण है ,पिछड़े वर्ग की संख्या के अनुसार शासन योजना बनाती है और हमारा लक्ष्य है कि ,,जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी ,,को चरितार्थ करने के लिए नौकरी एवं शिक्षण संस्थाओं में पिछड़े वर्ग की आरक्षण को संख्या के अनुसार सुनिश्चित करना आवश्यक है।