छत्तीसगढ़

बागबाहरा: युपी ले जा रहा दलाल धरा गया

बागबाहरा. पुलिस को दिनांक 19/11/2023 को मुखबीर से सुचना मिला कि मां ट्रेवर्ल बस क्रमांक CG 06 GN 4209 जो खट्टी से महासमुंद चलती है जिसमें कुछ मजदूरो को व्यापार व्यवसाय करने मजदूर दलाल सुरज गोस्वामी साकिन कुरूमुड़ा उड़ीसा ,संतोष देवागंन साकिन महासमुंद के द्वारा कपट पुर्वक अधिक पैसा दिलाने प्रलोभन देकर उनके शक्तियो का दुरूपयोग करने के आशय से  उन्हे उत्प्रेरित कर उसके गांव से परिवहन कर स्थानांतरित कर रहा है मौके पर मुखबीरी सुचना पर पुलिस की टीम पिथौरा चौक बागबाहरा पहूंची और मुखबीर के बताये बस की इंतजार किया 15 मिनट बाद मां ट्रेवर्स की बस क्रमांक CG 06 GN 4209 आयी जिसे रोककर चेक किया गया बस में लेवर एवं सवारी बैठे थे जिन्हे पुछताछ किया तब छबिलाल पिता गणेशराम उम्र 40 वर्ष साकिन लौंदामुड़ा थाना कोमाखान ,हीरालाल पिता तिलक उम्र 24 वर्ष साकिन धरमबांधा उड़ीसा ,केवल मांझी पिता अइत राम मांझी उम्र 19 वर्ष साकिन धरमबांधा उड़ीसा ,तुलाराम राणा पिता कंशाराम राणा उम्र 25 वर्ष साकिन धरमबांध उड़ीसा ,संगीता राणा पति तुलाराम  राणा उम्र 23 वर्ष साकिन धरमबांधा उड़ीसा ,कुनतुला राणा पति तुलेश राणा उम्र 22 वर्ष साकिन धरमबांधा उड़ीसा ,कुमारी यादव पति छबिलाल यादव उम्र 38 वर्ष साकिन लौदामुड़ा ,फिरंतिन मांझी पिता रूखसाय मांझी उम्र 19 वर्ष साकिन भैसादादर उड़ीसा ,गुरूवारी मांझी पति खेलन मांझी उम्र 20 वर्ष साकिन भैसादादर द्वारा इंट भठ्ठा में काम  कराने सुरज गोस्वामी ,संतोष देवागंन द्वारा दिगर प्रांत उत्तर प्रदेश कपट पूर्वक अधिक पैसा दिलाने प्रलोभन देकर उत्प्रेरित कर गांव से इंट भठ्ठा में काम कराने ले जाना बताये और बस के चालक एवं परिचालक को जानकारी होना नही बताये तब बस से लेवरो को उतारकर कथन लिया जो सभी ने मजदूर दलाल सुरज गोस्वामी ,संतोष देवागंन के द्वारा अधिक पैसा दिलाने प्रलोभन देकर उत्प्रेरित कर गांव से उत्तर प्रदेश इंट भठ्ठा में काम करने भेजना और इंट बनाने की की मजदूरी प्रति हजार 650 रूपये देना और सभी मजदूरो को प्रति जोड़ी के हिसाब से  30000 से 40000 रूपये एडवांस देना बताये आरोपी सुरज गोस्वामी ,संतोष देवागंन के द्वारा मजदूरो को दुव्यापार करने की नियत से दिगर प्रांत उत्तर प्रदेश इंट भठ्ठा भेज रहा है. पुलिस ने भादवि 370 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!