रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर : – कुमार फिरोज साहू युवा प्रवक्ता जनता कांग्रेस छतीसगढ़ ने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि –
छतीसगढ़ के युवाओ को अपनी जिंदगी में क्या करना हैं ये खुद उन पर निर्भर करता,मगर छतीसगढ़ के बेरोजगार युवाओ को बीजेपी धर्म के नाम पे बेवकुफ बनाने और बेरोजगरी के दलदल से भरे कीचड़ में धकेलने का काम बीजेपी और उनकी रमन सरकार द्वारा किया जा रहा हैं आउटसोर्सिंग के माध्यम से ,छतीसगढ़ के युवाओ को रोजगार नही मिल पा रहा हैं रमन सरकार के 15 साल के राज में छतीसगढ़ के युवा बेरोजगरी के कीचड़ में फस गये हैं।मगर उन युवाओ को बेरोजगरी के कीचड़ से निकालने के लिए जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) पूरी मेहनत कर रही है।