रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
नन्दकिशोर अग्रवाल।पिथौरा- स्थानीय साहू हॉस्पिटल के सभागार में जिला स्तरीय शतरंज खेल स्पर्धा संपन्न हुई । स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ डी एन साहू ने ने शतरंज की बिसात पर प्यादे की चाल चलकर किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती डी साहू एवं बीजू पटनायक उपस्थित थे ।जिला शतरंज संघ महासमुन्द के सचिव हेमंत खुटे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला शतरंज संघ गठन से ही सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है । आगामी 1 जून को इसी जगह पर अंडर -11आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा । मुख्य अतिथि डॉ डी एन साहू ने खिलाड़ियो को शुभकामना देते हुए कहा कि 18 मई को अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा द्वारा बनने वाली प्रदेश टीम में स्थान बन सके इसके लिए पुरजोर प्रयास करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजू पटनायक ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि शतरंज खेल से सर्वांगीण विकास होता है। शतरंज को न सिर्फ एक खेल के रूप में बल्कि अपना बौद्धिक विकास के लिए भी इस खेल को खेलना चाहिये। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है – अखिलेश कर प्रथम,प्रवीण विष्वकर्मा द्वितीय,श्याम सुंदर दुबे तृतीय ,बसंत पटेल चतुर्थ । चयनित ये चारों खिलाड़ी अंबिकापुर में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा में महासमुन्द जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।प्रतियोगिता का संचालन शतरंज के राष्ट्रीय निर्णायक हेमन्त खुटे ने किया।
फ़ोटो संलग्न