उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सम्मानित हुआ
– डिग्रीलाल जगत
रायगढ़ (काकाखबरीलाल)। गत दिवस 29 सितम्बर 2019 को छत्तीसगढ़ पंचायिका मासिक पत्रिका के सौजन्य से ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि/कर्मचारी सम्मान समारोह-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत धरमजयगढ़,रायगढ़(छग) के सभाकक्ष मे नौ सरपंच, एक सचिव व कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कुमार सिंह कारनिक को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए इन्हें क्षेत्रीय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, ज.पं. अध्यक्ष श्रीमति कन्या कुमारी राठिया व मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री पटेलजी के हाथों सम्मान से सम्मानित किया गया।
बताया गया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना- नरवा गरुवा घुरुवा आऊ बाड़ी कार्यक्रम मे घुरुवा उन्नयन, भू नाडेप निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा विभागीय योजनाओं का सफल संचालन के लिए इनका नाम चयनित किया गया।सभाकक्ष में उपस्थित सभी ने शुभकामनाएँ प्रेषित किये।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गौतम सतपती जी द्वारा इनके कार्यों का सराहना किये और विभागीय के लिए गौरव की बात है। अधिकारी कर्मचारियों ने श्री कारनिक जी के उज्जवल भविष्य की कामना कि।