सरायपाली: डेल्हीवेरी कंपनी में लाखों रूपये की चोरी… पुलिस जांच में जुटी
सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली में स्थित डेल्हीवेरी कंपनी में चोरी का मामला सामने आया है दीपक कुमार भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि सरायपाली स्थित डेल्हीवेरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं हमारा ऑफिस भंवरपुर रोड में वार्ड नं0 01 पर है। दिनांक 26.07.2021 को सुबह के लगभग 06.30 बजे मैं ऑफिस खोलने आया जब आफिस खोला तो मुझे सभी समान अस्त-व्यदस्त दिखाई दिया व पैसे का लाकर खुला दिखा जिसमें नगदी रकम 1,92,552 /- जो दो दिन का C.O.D. Amount था जो बैंक बन्द होने के कारण जमा नहीं किया था वहां
पर नहीं था व Laptop जो Lenovo Company का था उसका Serial No. V- 330MP1LSMVH जो कंपनी से दिया गया था जो नहीं था एवं गिनती करने पर 25 पार्सल जिसका किमत 40,703 रू0 है वह भी नहीं था । रात्रि में कोई अज्ञात चोर ऑफिस के अंदर घुसकर नगदी रकम 1,92,552 रू0, 01 नग लेपटॉप कीमती करीबन 30,000 रू0, 25 नग पार्सल कीमती 40,703 रू0 कुल 2,63,255 रू0 को अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया
पुलिस ने प्रार्थी के के शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी
की धारा 380, 457 तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है