सरायपाली
सरायपाली : अंचल के प्रकाश का हुआ वैज्ञानिक अधिकारी में चयन
सरायपाली. अंचल के प्रकाश त्रिपाठी का चयन वैज्ञानिक अधिकारी भौतिकी के रूप में हुआ है.सीजीपीएससी परीक्षा में उतीर्ण कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के पूर्व छात्र हैं.उनके चयन पर विद्यालय के प्राचार्य व पूरे शाला परिवार ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.