दिल्ली
शादी समारोह में जयमाला के बाद गिरा दूल्हे का पजामा, शरमा गई दुल्हन…
दिल्ली (काकाखबरीलाल). शादियों में ऐसा काफी कुछ होता है जो हंसी-मजाक की वजह बनता है. पर सोचिए क्या हो अगर दूल्हे का पजामा ही जयमाला के वक्त गिर जाए. अगर आपको ये सोचकर ही हंसी आ रही है तो वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में खुद दूल्हा भी हंसता दिख रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखता है कि शादी का माहौल है. स्टेज पर जयमाला की रस्म चल रही है. दुल्हन बड़े प्यार से दूल्हे को वरमाला पहनाती है. फिर दूल्हा उसे पहनाता है.
पर जैसे ही दूल्हा, दुल्हन के गले में वरमाला डालता है तो उसका पजामा नीचे गिर जाता है. ये देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. खुद दूल्हा भी हसंते हुए अपना पजामा उठाता है. दुल्हन शर्मा जाती है, पर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाती.
वीडियो बेहद मजेदार है और फनी भी, यही वजह है कि लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.