मोहल्ला क्लास फिर गुलजार होने लगे आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री बोले लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी
रायपुर( काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की वजह से बंद हुए मोहल्ला क्लास फिर गुलजार होने लगे हैं. आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रायपुर के ग्रामीणों क्षेत्रों में मोहल्ला क्लास और पारा क्लास का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री लगातार अलग-अलग मोहल्ला क्लास और पारा क्लास के बच्चों के बीच पहुंच रहे हैं. इस दौरान बच्चों ने शिक्षा मंत्री को पाठ पढ़कर सुनाया और उनके प्रश्नों के जवाब दिए.स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना एडवाइजरी पालन करने में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल बंद है. स्कूल में सिर्फ शिक्षक जा रहे हैं. ऐसे में पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम शामिल हैं.
सुरक्षा के साथ पढ़ाई भी ज़रूरी
उन्होंने कहा कि ऑफलाइन में पारा मोहल्ला क्लास ली जा रही है. जिसमें बच्चे उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं. इन दिनों कई मोहल्ला क्लास में जाकर निरीक्षण किया गया. मोहल्ला क्लास के बच्चों से रूबरू हुए और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में चर्चा की. उनके सवालों का जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के साथ पढ़ाई भी ज़रूरी है.
कोरोना पर बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है. पारा मोहल्ला क्लास में कोरोना एडवाइजरी का पालन करने सख्त निर्देश दिए गए हैं. यदि लापरवाही करते मिलते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. कोरोना से बचाव करते हुए क्लास जारी रखना है. जिससे बच्चों की पढ़ाई बंद न हो. बच्चे वर्तमान कक्षा के स्तर अनुसार आगे की पढ़ाई कर सके.