दिल्ली
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती जाने आवेदन की प्रक्रिया
दिल्ली (काकाखबरीलाल) . युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.रिक्तियों की कुल संख्या 25 है, जो बैंगलुरु-कर्नाटक, मुंबई-महाराष्ट्र और गुवाहाटी-असम रिजिनल ऑफिसों के लिए है. रिक्तियों स्टेनो, निजी सचिव, सहायक लेखा अधिकार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, लेखाकार आदि के पद हैं.
आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 मई 2021
आवेदन करने के की अंतिम तिथि – 16 जुलाई 2021
रिक्तियों का विवरण –
उप निदेशक – 03
सेक्शन ऑफिसर – 05
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 05
वरिष्ठ लेखाकार अधिकारी – 01
सहायक लेखाकार अधिकारी – 01
अकाउंटैंट – 02
निजी सचिव – 06
स्टेनो – 02
कुल पद – 25