बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल
दिल्ली( काकाखबरीलाल) . बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है. रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 घंटे के लिए डेरा सच्चा प्रमुख को पैरोल दी गई है.जेल अधिकारी ने कहा कि जेल के हर कैदी को पैरोल पाने का अधिकार है. राम रहीम को प्रशासन और पुलिस से फीडबैक लेने के बाद छुट्टी दी गई है. हमने पिछले साल भी उसे एक दिन की पैरोल दी थी.रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मई को गुरमीत राम रहीम ने सुनारिया के जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन किया था. इसमें चार दिन की पैरोल मांगी गई थी. कुछ दिन पहले ही गुरमीत राम रहीम को लेकर यह खबर आई थी कि उसे जेल में सांस लेने में दिक्कत हुई. उसे पीजीआई रोहतक अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि अस्पताल में उसने डॉक्टरों को कोरोना जांच करने से इनकार कर दिया था. पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. अब उसने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है.
पिछले साल राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी गई थी. उसे कड़ी सुरक्षा और बहुत ही गोपनीय तरीके से गुरुग्राम के मेदांता मेडीसिटी में ले जाया गया था.
25 अगस्त 2017 से राम रहीम जेल में बंद है. इसी दिन पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को साध्वियों से रेप के मामले में दोषी करार दिया था.