लॉकडाउन के बीच शिक्षकों की भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
रायपुर (काकाखबरीलाल). लॉकडाउन के बीच शिक्षकों की भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, नवीन 119 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. एक स्कूल में कम से कम 30 अलग-अलग पदों में भर्ती होगी.बता दें कि स्वीकृत पदों में प्रतिनियुक्ति संविदा नियुक्ति के लिए 2021-22 के बजट में प्रावधान किया गया है. पूर्व में भी 52 स्कूलों में भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया था.
लोक शिक्षण संचालनालय से सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 2021-22 के लिए नवीन 119 स्वामी ने आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. पूर्व में 52 स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए गए थे.
प्रतिनियुक्ति एवं संविदा भर्ती के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए थे, उसी प्रक्रिया का पालन करते हुए पूर्व तैयारी कर लें, ताकि शासन से विद्यालय को समिति को सौंपे जाने संबंधी आदेश मिलने के बाद तत्काल प्रारंभ की जा सके.