सेना के जिप्सी में लगी आग 3 जवानों की जिंदा जलकर मौत
दिल्ली (काकाखबरीलाल). श्रीगंगानगर में एक दर्दनाक हादसे में 3 जवानों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। भारत-पाक सीमा से सटे श्रीगंगानगर के राजियासर थाना इलाके में बुधवार रात ये बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सेना की एक जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद जिप्सी पलट गई और उसमें आग लग गई। इससे जिप्सी में सवार सेना के तीन जवानों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस के अनुसार हादसा सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 RD के पास बुधवार आधाी रात करीब ढाई -तीन बजे के करीब हुआ।मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47 A D यूनिट के बताए जा रहे हैं. जो युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 जवान जिंदा जल चुके थे. बाद में मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस की मदद से घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.