दीपावली में एनजीटी ने लगाया पटाखों पर बैन, इन राज्यों में मिली दो घंटे की अनुमति
दिल्ली (काकाखबरीलाल). बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने 9 नवंबर की रात से 30 नवंबर की रात तक पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। दिल्ली एनसीआर सहित देश के उन शहरों और कस्बों में जहां पिछले साल नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब रही ऐसी जगहों पर पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। इस आदेश के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़ने पर छूट होगी। एनजीटी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना के कारण हुए प्रदूषण पर रोक लगाने की तैयारी करेंगे। देश में बाकी जगहों पर पटाखों पर बैन को लेकर फैसला स्टेट ऑथोरिटी पर निर्भर करता है। दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखें पर भी प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने फिलहाल पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया था। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि फिलहाल उनके पास कोई ऐसी स्टडी नहीं है, जिससे पता चल सके कि पटाखों के इस्तेमाल के बाद कोरोना केस और बढ़ेंगे। इससे पहले एनजीटी ने 18 राज्यों को नोटिस जारी कर उनके राज्य में प्रदूषण को रोकने के उपाय की जानकारी मांगी थी।