सरायपाली

बी.एस भाटिया स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में ट्रायल मैच 11 को,महासमुंद के टीम का होगा चयन

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा आयोजित होने वाले बीएस भाटिया स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद जिले से टीमों का चयन करने 11 दिसम्बर को ट्रायल मैच रखा गया है। ट्रायल मैच से चुने जाने वाले टीम ही महासमुंद की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बता दे कि 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बीएस भाटिया अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सराईपाली में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी फुटबॉल टीमें भाग लेंगी।

इस प्रतियोगिता के लिए महासमुंद के ओर से खेले जाने वाले टीम का चयन करने 11 दिसम्बर की सुबह 11 बजे से ट्रायल मैच आयोजित की गई है। ट्रायल मैच का संचालन हेमंत बारीक, विकाश सिंह, नरेश साहू, जयकृष्ण चौधरी, शशिकांत चौहान, बृजभूषण सिंह (बंटी) एवं ख़िरसागर कैवर्त के द्वारा किया जायेगा।

इस सम्बंध में आयोजक समिति की ओर से छग चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से खेल प्रतियोगिता नही होने से खिलाड़ियों में निराशा थी जिस कमी को दूर करने स्व बीएस भाटिया सर के स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से क्षेत्र के साथ प्रदेश भर के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। कार्यक्रम को सफल बनाने हमारी टीम के सभी सदस्य जोर शोर से लगे हुए है।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!