सेजेस सरायपाली में “बेगलेस डे” को राखी मेकिंग कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन, बच्चों ने बनाये रंग-बिरंगी राखियां
सरायपाली@काकाखबरीलाल। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में नोडल अधिकारी एवं बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी एवं प्रभारी प्राचार्य लता साहू के संयुक्त मार्गदर्शन में “बेगलेस डे” (शनिवार) को कौशल विकास के मकसद से राखी मेकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और अपने – अपने तरीकों से विविध प्रकार की राखियां बनाने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । निर्णायक मण्डल के संयोजक प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी एवं शिक्षिका रश्मि राजा,शिक्षक श्यामसुंदर दास,गजानंद प्रधान द्वारा बारी – बारी से सभी राखियों और बच्चों के हुनर का सूक्ष्म अवलोकन किया गया । राखी मेकिंग प्रतियोगिता में छठवीं कक्षा में बालिका वर्ग में प्रथम याज्ञनी नायक ,द्वितीय प्रकृति प्रधान, तृतीय टीशा प्रधान, बालक वर्ग में प्रथम अखिलदेव डडसेना, द्वितीय ओम पंडा, तृतीय आयुष प्रधान और सुशांत कर ,सातवीं बालिका वर्ग में प्रथम आस्था पटेल, द्वितीय तनुष्का नायक ,तृतीय सोफिया बानो और नूतन पटेल, बालक वर्ग में प्रथम अनय अग्रवाल, द्वितीय श्रेष्ठ अग्रवाल और विमल प्रधान, तृतीय गोविंद दुबे आठवीं बालिका वर्ग में प्रथम सिद्धि अग्रवाल ,द्वितीय लीजा प्रधान और सोनम साहू, तृतीय हर्षिता साहू और निशा यादव बालक वर्ग में प्रथम ईशिथ सेठ, द्वितीय मयंक साहू,तृतीय अंबर यादव रहे। सभी उत्साहित,लगनशील प्रतिभागियों की खूब सराहना किया गया और सतत अभ्यास,प्रशिक्षण के माध्यम से इस दिशा में दक्षता हासिल करने प्रेरित किया गया। बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने कहा कि कौशल विकास के लिए शिक्षकों,विद्यार्थियों द्वारा पालकों के सहयोग से नियमित गतिविधियां कराई जा रही है वह प्रेरणादायी है। प्रभारी प्राचार्य लता साहू ने कहा कि बेगलेस डे को संजिदा और लर्निंगफुल,आनंदपूर्ण बनाने प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम भावना से विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं वह प्रशंसनीय है। व्याख्याता महेश कुमार नायक ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया और बताया कि विद्यार्थियों में कौशल उन्नयन, सृजनशीलता बढ़ाने और कल्पना को मूर्त रूप देने हेतु ऐसे आयोजन बेहद ही महत्वपूर्ण है। व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ ने कहा कि रक्षा- सुरक्षा को लेकर प्रेम,सौहार्द्र की भावना से आकुलित होकर जो इन होनहार विद्यार्थियों द्वारा नए अंदाज में राखी बनाया जा रहा है वह सराहनीय है।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी राखियां बनाकर ना सिर्फ अपनी प्रतिभा/ कौशल का परिचय दिया बल्कि प्रकृति पर्यावरण की रक्षा/संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध भी हुए। राखी मेकिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में आर्ट क्राफ्ट की समझ विकसित हुई और उनका आत्मविश्वास बढ़ा। बच्चों ने अत्यंत हर्ष एवं उत्साह से राखी बनाने के लिए भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे कागज,धागे,स्टोन, इयरबड्स,माचिस,चार्ट पेपर,बीज, धान,चावल,दाल इत्यादि से बहुत सुंदर सुंदर राखी बनाया।राखी मेकिंग प्रतियोगिता में आर्या महापात्र,आराधना नाग,अंबिका साहू, नीतू पटेल,वर्षा पटेल,कमलनयनी सिंह,कोमल प्रधान,मनीषा यादव,भाग्यश्री साहू,पूनम पटेल, कनीज फातिमा,नैतिक पटेल,आयुष साहू, लक्की साहू,राहुल साहू,देव चौधरी,अभिलाष भोई, पीयूष साहू, रुचिका विशाल,प्रेरणा प्रधान,स्नेहा पटेल,माही कलेत,हिमानी डहरिया, राजेश्वरी चंद्राकर,स्वाति रानी पंडा, कृष्णा पटेल,बलप्रीत कौर,अन्वेषा प्रधान,भावना पटेल,अलीना खान, कोमल साहू,मीनाक्षी पटेल,भूमिका नायक,आलिया तबस्सुम,सुमैरा परवीन,अलिशा लखानी,खुशी पटेल, चेतना नायक,बीना पटेल,अंजु नर्मदा, तन्वी नर्मदा,लता चौधरी,रागिनी सेठ, शारदा जोगी,रियांश शर्मा,केतन पटेल आदि विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रयास किया।