बसनामहासमुंद

खबर का असर – खबर लगते ही हरकत में आए सरपंच सचिव, करनापाली में हुआ कचरा का प्रबंधन एवं टैंक मरम्मत

रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)।बसना जनपद के करनापाली में नवनिर्माण सामुदायिक भवन के सामने बने नाडेप टैंक कचरा पेटी की सफाई हो गयी है।
बता दें कि उक्त बदहाली व्यवस्था को काकाखबरीलाल ने “करनापाली में स्वच्छता अभियान बस कागजों पर, जनप्रतिनिधि भी नदारद” नामक शीर्षक से खबर प्रमुखता से चलाया था, खबर लगने के पश्चात सरपंच – सचिव हरकत में आए और स्वच्छता अभियान करते हुए नाडेप टैंक कचरा का प्रबंधन किया गया। बता दें कि गांवों में इधर-उधर कूड़ा कचरा नहीं दिखेना चाहिए इस उद्देदय के साथ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर शासन तरह-तरह के उपाय कर रहा है। जैसे खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत आदि ठीक इसी तरह इधर-उधर दिखने वाले कूड़ा कचरा व साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता के तहत गांव में नाडेप टैंक का निर्माण करवाया गया है। लेकिन ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी और प्रतिनधि के उदासीनता के वजह से गांव में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाए दम तोड़ रही थी।नाडेप टैंक गुणवत्ता हीन निर्माण के कारण पूरी तरह ध्वशत हो चुका था, टैंक के पीछे तरफ का हिस्सा भी पूरी तरह गिर चुका है जिसमे कचड़ा टैंक से निकलकर खेत तरफ या निचे धीरे धीरे गिरने लगा था, खबर लगने के पश्चात सरपंच सचिव के द्वारा ठीक कराया गया है

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!