रायपुर

रायपुर के मुकुल गाइन बने India’s Best Dancer के रनर अप, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

रायपुर(काकाखबरीलाल)। सोनी टीवी पर आने वाले लोकप्रिय शो इंडियाज बेस्ट डांसर का रविवार को फिनाले खत्म हुआ। इस शो का खिताब डांसर अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने अपने नाम किया। जबकि राजधानी रायपुर के मुकुल गाइन रनर- अप बने।शो के वीनर का चुनाव जजेस के मार्क्स और पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया। इस शो में रनर- अप बनकर मुकुल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर शो में जज के तौर पर मलाइका अरोरा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर थे। वहीं, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने इस शो को होस्ट किया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!