काकाखबरीलाल बस्तर (जगदलपुर): बस्तर दौरे पर आए युवासेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव डॉ. अरूण कुमार पांडेय जी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की असक्रियता पर बैठक में खूब फटकार लगाते हुये उन्हें आगामी 30 दिवस में जिले के सभी विकासखण्ड व विधानसभाओं में नई कार्यकरिणी गठित कर सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश कार्यालय तक प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है।
वही नए पुराने संगठन के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात करके पार्टी संगठन में लगातार कमजोर होने की जानकारी एकत्रित करने की भी कोशिश किया जिसमें प्रमुखता से यह बात सामने आई हैकि कई लोगों के द्वारा क्षेत्र में शिवसेना के नाम पर व्यापारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से अवैध चन्दा उगाही किया जाता है, जिस कारण आमजनता में शिवसेना की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है व लोग शिवसेना की विचारधारा से प्रभावित होने के बावजूद स्थानीय नेतृत्व के आचरण के कारण सदस्यता लेने से परहेज कर रहे हैं।
गौतलब होकि जिला शिवसेना इकाई द्वारा समाजिक व राजनैतिक गतिविधि का पूर्णतः अभाव है, प्राप्त जानकारी अनुसार इनके पदाधिकारियों द्वारा आजतक जिला, शहर व ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार नही किया गया है।
प्रदेश सचिव युवासेना व बस्तर संभाग प्रभारी डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय के बस्तर प्रवास पर कार्यकर्ताओं का दर्द फ़ूट पड़ा व उन्होंने आला कमान तक पहुंच न होने की स्थिति के कारण आजतक इन बातों को प्रदेश प्रमुख तक न पहुंचा पाने में गलती स्वीकार्य करते हुए यहां की असक्रियता में बड़े पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
गौरतलब होकि शिवसेना प्रदेश प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार संगठन के प्रति असक्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार किया जा रहा है, आगामी माह में जल्द ऐसे पदाधिकारियों के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया जा सकता है। पार्टी के नाम पर अवैध चन्दा उगाही करने वालों की लिखित शिकायत आला कमान को करने कर निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसे लोगों पर जो पार्टी के नाम पर जबरन उगाही कार्य में लगे हो पर आवश्यक कार्यवाही किया जावेगा।
जिला शिवसेना के पदाधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बाद भी प्रदेश कार्यालय से आये नेतृत्व के पास उनसे मिलने के लिए भी समयाभाव होना इस बात पर साफ इशारा करता हैकि जिला संगठन जिनके हाथों में है वे लोग केवल पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, इनके ऐसे कृत्य से पार्टी की छवि बस्तर में पूर्णतः खराब होते जा रही है।
दौरा समाप्त कर प्रदेश प्रमुख जी को सभी समाचार से अवगत कराने के उपरांत डॉ. पाण्डेय द्वारा आगे उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। कार्यकर्ताओं को पुनः संगठित करने का युवासेना सचिव का प्रयास सफल नज़र आया सभी युवा कार्यकर्ताओं ने उनके अभिभाषण व समझाइस उपरांत कार्यकारणी का नवनिर्माण करने हेतु स्वीकृति दिया है।
वही उन्होंने जगदलपुर में इतनी अनियमितता व शिकायत के बाद भी कांकेर ग्रामीण, सुकमा व कोंडागांव जिला को मजबूत व वहां के पदाधिमारियों / कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी किया है।
Leave a Reply