छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
“हर गांव शिवसेना” के नारे को साकार रूप देने कार्यकर्ता लगातार करवा रहे सदस्यता
काकाखबरीलाल बलौदाबाजार: सिमगा
शिवसेना बलौदाबाजार जिला ईकाई का सदस्यता अभियान लगातार जारी रखा गया है, शिवसेना नेता प्रदीप कुमार के द्वारा सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमाकोनी में युवकों को शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता दिलाया गया, ग्राम के ही गुणित यदु को ग्राम प्रमुख व पुनाराम साहु को उप ग्राम प्रमुख की जिम्मेदारी देकर पार्टी हित में काम करने का संकल्प दिलाया गया नितेश शोरी, राहुल ध्रुव, धरमसिंह बंजारे, द्वारिका यदु, गुणित यदु, पुनाराम साहु ने भी शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।