स्थानीय समस्याओं के निराकरण पर प्रशासनिक शिथिलता के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने दिया अनशन पर जाने की धमकी
काकाखबरीलाल बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर शिवसेना जिला इकाई द्वारा कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन, प्रदर्शन उपरांत भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही न किये जा के से नाराज शिवसैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। आगामी दिनांक 12 मार्च से शिवसेना के जिला सचिव संतोष यदु, एवं जिला उप प्रमुख मनहरण साहु के नेतृत्व में प्रशासन के इस अड़यल रवैय्ये के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन पर जाने की जानरारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।अवहत होकि इस विरोध प्रदर्शन के साथ अनशन हेतु प्रमुख रूप से जिला सचिव संतोष यदु, जिला उपाध्यक्ष ओमकार वर्मा, ब्लाक मिडिया प्रभारी सरजू प्रसाद साहू, वरिष्ठ शिवसैनिक रामचंद्र वर्मा, ब्लाक प्रमुख भीखम यदु, ब्लाक उपाध्यक्ष अशोक मानिकपुरी, संगठन प्रमुख हरिमडी यदु, शहर प्रमुख तारकेश्वर यदु, वार्ड प्रमुख सुखदेव यदु, पयसवानी गांव प्रमुख नोखेलाल वर्मा, विनोद वर्मा, घनश्याम, पुरषोत्तम, लेख राम यदु , राधेश्याम, राहुल यदु, भुवनेश्वर यदु, शंकर वर्मा, राजेश यदु, रामकुमार यदु , गोपी यदु, रोहित यदु, भुवन साहू, हेमलाल पटेल, मुकेश वर्मा एवं सैकड़ों शिवसैनिक शामिल होंगे।