रायपुर : गुजरात में पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करेंगे छत्तीसगढ़ के 120 सरपंच
- प्रथम चरण में छह मार्च को रवाना होंगे पंचायत प्रतिनिधि
काकाखबरीलाल रायपुर, 5 मार्च 2018
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 120 सरपंच अलग-अलग चरणों में गुजरात राज्य के पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करेंगे। प्रथम चरण में कल 06 मार्च को 45 पंचायत प्रतिनिधियों का दल गुजरात के लिए रवाना होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियांे ने आज यहां बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों का अध्ययन दल अलग-अलग चरणों में पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण के तहत 06 मार्च 2018 से 18 मार्च 2018 तक गुजरात प्रवास पर रहेंगे। पहला चरण 06 मार्च से 10 मार्च तक होगा, जिसमें धमतरी जिले के पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। दूसरा चरण 13 मार्च से 18 मार्च तक होगा, जिसमें कबीरधाम(कवर्धा) के पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिकारियो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पंचायत प्रतिनिधियों का दल गुजरात राज्य के उत्कृष्ट पंचायतों में 11वीं अनुसूचि में सौंपे गए 29 विषयों पर कार्य, कर्मी एवं निधियों के काम-काज का आंकलन करेंगे। इसके साथ ही पंचायतों में लगाए जा रहे अनिवार्य एवं वैकल्पिक करों की स्थिति, काम-काज संचालन की प्रक्रिया, पंचायतों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए स्वायत्ता संबंधि अधिकार एवं कर्तब्यों का विशेष तौर पर जानकारी प्राप्त करेंगे।