कोरोनाकाल बना अधिवक्ताओ के लिये अभिशाप: रमेश पांडेय
विकास राठी@ कुरूद। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व व्यापार जगत आर्थिक संकट में है,जिसे सुधारने के लिये सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है,पर अधिवक्ताओ, वकालत के लिये पैरवी करने वालो के लिये सरकार गम्भीर होती नही दिख रही है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश विधि मानवाधिकार विधि प्रकोष्ठ सचिव कांग्रेस रमेश पांडेय ने कहा कि पिछले 7 माह से न्यायालय बन्द है और अधिवक्ताओ का कार्य प्रभावित है,जिससे उनके सामने जीविकोपार्जन की गम्भीर चुनौती है।इस खराब परिस्थितियों को आज वकील समुदाय झेल रहा है।सरकार द्वारा अधिवक्ताओ को किसी भी प्रकार की मदद न मिलने से उनमें भारी आक्रोश है।इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री जी को विधिक कौंसिल अध्यक्ष नई दिल्ली और प्रदेश बार कौंसिल को पत्र प्रेषित करते हुए इन समस्याओं से अवगत कराया गया है।
हम उम्मीद करते है कि सरकार अधिवक्ताओं की वर्तमान हालीआर्थिक मालातपरिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ ठोस कदम उठाए।