रायपुर

रायपुर मंडल की तीन ट्रेनें 4 सितंबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार

रायपुर (काकाखबरीलाल).कोरोना संक्रमण के बीच पिछले पांच माह से बंद ट्रेनें एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शुक्रवार 4 सितंबर से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। तीनों ही ट्रेनें रायपुर मंडल की हैं। इसमें रायपुर-कोरबा, दुर्ग-अंबिकापुर इंटरसिटी और रायपुर-केवटी डेमू शामिल हैं। इन ट्रेनों को लेकर रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। तीनों ही ट्रेनें फिलहाल रेलवे स्पेशल के तौर पर चलाएगा। यानी अभी ये नियत समय 30 सितंबर तक के लिए ही तय की गई हैं। यात्रियों की संख्या और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन इसके फेरे में विस्तार करने का निर्णय लेगा। ट्रेनों के शुरू होने से राजधानी के साथ राज्यभर के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक, अब धीरे-धीरे नियमित ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए व्यस्त रूट में भी इंटरस्टेट ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों से इस बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही गृह मंत्रालय से भी अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
दुर्ग से 4 से 29 सितंबर और अंबिकापुर-दुर्ग का परिचालन 5 से 30 सितंबर तक होगा। अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन रात 9.30 बजे रायपुर से रवाना होकर सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचाएगी। वहां से रवाना होने के बाद सुबह 8 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में पूरे साल भीड़ होती है, ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिलों के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। रायपुर से ट्रेन का परिचालन 4 से 29 सितंबर के बीच प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार होगा। जबकि कोरबा से ट्रेन 5 से 27 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। रायपुर से शाम 6 बजे छूटकर रात 9.45 बजे कोरबा पहुंचाएगी। वहां से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर सुबह 10.35 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से दल्लीराजहरा होते हुए केवटी तक जाने वाली डेमू ट्रेन भी 4 से 29 सितंबर तक चलेगी। वहीं केवटी से 5 से 30 सितंबर तक चलेगी। इसी ट्रेन का विस्तार आने वाले दिनों में अंतागढ़ तक किया जाएगा। रायपुर से दुर्ग होते हुए केवटी तक जाने-आने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इससे सफर करते हैं। रायपुर से ट्रेन सुबह 9.15 बजे रवाना होगी। वहां से डेमू सुबह 8.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। रेलवे ने भुवनेश्वर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। दोनों ही रूट पर साप्ताहिक स्पेशल के तौर पर यह चलेगी। यह ट्रेन रायपुर होकर गुजरेगी। यहां से भी इसमें यात्री बैठ सकेंगे। भुवनेश्वर से ट्रेन प्रत्येक 3, 10, 17 और 24 सितंबर को अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद से 5, 12, 19 और 26 सितंबर को भुवनेश्वर जाएगी।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!