रायपुर
अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते यूवक को पुलिस ने दबोचा
रायपुर (काकाखबरीलाल).राजधानी की कबीर नगर पुलिस ने करीब 5 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है. घटना सोंनडोंगरी के अवधपारा तालाब के पास की है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक से सुनील मंढोतिया नाम का युवक अपने दोस्त के साथ अवैध रूप से गांजा लेकर कबीर नगर क्षेत्र के अवधपारा सोंडोंगरी आने वाला है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घेराबंद कर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी सुनील मंढोतिया (21 वर्ष) केशव हाइट्स शंकर नगर का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी के पास 4.8 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. आरोपी सुनील के खिलाफ कबीर नगर थाने में धारा 20B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उसके कुछ अन्य दोस्त फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.