बजरंग दल सरायपाली प्रखंड का बैठक संपन्न,धर्मांतरण, गौ हत्या एवं तस्करी जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
सरायपाली(काकाखबरीलाल) महासमुंद जिले के सरायपाली प्रखंड बंजरदल की बैठक गीता भवन सरायपाली में सम्पन्न हुई जहां मुरमूरी से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तक पदयात्रा कर सरायपाली के मुरमूरी से हो रहे गौ तस्करी पर ज्ञापन सौंपा जाना और तस्करी पर रोक लगाते हुए कार्यवाही करवाना बैठक का मुख्य विषय था।
इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक मुद्दे पे भी चर्चा की गई साथ मे क्षेत्र में बढ़ रही गौ तस्करी, गौ हत्या, एवं आस पास के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में हो रही धर्मान्तरण जैसे गंभीर मुद्दे पे चर्चा करते हुवे इसकी कड़ी निंदा एवं इसका पुरजोर विरोध किया गया एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सरायपाली द्वारा इस पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने का निश्चय किया है।
जिला सह संयोजक मयंक शर्मा सरायपाली ने बताया कि गौ माता की निर्मम हत्या एवं तस्करी जैसे शर्मनाक हरकत करने वालों पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराकर कडी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी, आगे कहा कि आने वाले समय मे उड़ीसा सीमा से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सरायपाली तक गौ तस्करी की रोक की मांग को लेकर पदयात्रा किया जाएगा।