प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा रोजगार संगी एप्प तैयार किया गया
महांसमुद (काकाखबरीलाल).जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा रोजगार संगी एप्प तैयार किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित युवाओं का विभिन्न सेक्टर में रोजगार की जानकारी प्राप्त हो सकती है। जिसके लिए जिले एवं जिले के बाहर के नियोक्ताओं की मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड करायी जा रही है। रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्ति के लिए प्रशिक्षित युवाओ को इस एप्प पर पंजीयन कराया जाना होगा ताकि पंजीयन उपरांत रोजगार की जानकारी उनके मोबाईल पर मेसेज के माध्यम से प्राप्त हो सके। साथ ही साथ रोजगार संगी एप्प के माध्यम से युवा रोजगार पंजीयन भी करा सकते है। इस एप्प को ‘‘प्लेस्टोर’’ से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने बताया कि ऐसे उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था एवं प्रतिष्ठान उन्हें प्रशिक्षित युवाओ की आवश्यकता है वे रोजगार संगी एप्प में पंजीयन कराकर रिक्तियों की जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड कर विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित, कुशल युवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं आवश्यकता के अनुरूप कार्य हेतु प्रशिक्षित युवा नियुक्त कर सकते हैं। साथ ही साथ नियोक्ताओं की मांग संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड होने से रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को नियोक्ता की मांग, रिक्तियों की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
अप्रेन्टिशीप योजना
श्रम और रोजगार मंत्रालय (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) भारत सरकार की अप्रेन्टिशीप योजनान्तर्गत जिले में संचालित उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था, प्रतिष्ठानों जो जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, ग्रामोद्योग जिला अंत्यावसायी, समस्त नगर पालिका, पंचायत, खाद्य विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है, इनका वेबपोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कराया जाना है। साथ ही साथ उक्त पोर्टल पर जिले के बेरोजगार युवाओं का भी ऑनलाइन पंजीयन कराया जाना है. जिसमें उक्त संस्थान, पंजीयन उपरांत अपनी मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते है। इसी प्रकार बेरोजगार युवा भी इस अप्रेन्टिशीप के माध्यम से अपनी योग्यता एवं अभिरूचि अनुसार कार्यक्षेत्र, कार्यस्थल का चुनाव कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियोक्ताओं को नाम – ऐसे संस्थान जिनके अधीनस्थ कम से कम 04 कर्मचारी कार्यरत है वे अप्रेन्टिशीप योजना के तहत् पंजीयन की पात्रता रखते हैं। अप्रेंटीशीप के माध्यम से युवाओं को ऑनलाईन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन किए जाने पर संस्थान को 25 प्रतिशत या अधिकतम राशि प्रति अप्रेन्टिस प्रति हितग्राही प्रति माह एक लाख 50 हजार रूपए शासन द्वारा देय होगी। अप्रेन्टिशीप की अवधि 06 माह से 02 वर्ष तक है। अर्थात उक्त अवधि तक युवा को अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियुक्त कर सकते हैं एव कार्य संतुष्टि जनक पाए जाने की स्थिति में उक्त युवा को नियमित रूप से कर्मचारी के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप में पंजीयन उपरात पूरे भारत के किसी भी जिला अथवा राज्य से मांग, रिक्तियों के अनुरूप युवाओं का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए पॉलीटेक्निक समस्त शासकीय आईटीआई, लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार, च्वाईस सेंटर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद से 78282-23484 में संपर्क कर सकते हैं। युवाओ एवं नियोक्ताओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।