रायपुर
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश नहीं होगी डीएड, व बीएड की प्रवेश परीक्षाएं
रायपुर (काकाखबरीलाल).कोरोना के बढ़े प्रकोप ने सबकुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। इस वैश्विक संकट का सबसे ज्यादा असर शिक्षा जगत पर पड़ा है। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस बार बीएड, डीएड और एमएड की प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जायेगी।अवर सचिव एआर खान की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पाठ्यक्रमों में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जायेगा।प्रवेश को लेकर SERT की तरफ से दिशा निर्देश अलग से जारी किया जायेगा।