बसना (काकाखबरीलाल) । मनरेगा योजना में सरपंच और उपसरपंच के द्वारा भ्रष्टाचार करने एंव फर्जी मस्टररोल भरने की शिकायत ग्राम सुखापाली के ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना एंव अनुविभागीय अधिकारी को किया है। ग्रामीणों ने सरपँच, उपसरपंच की मिलीभगत से मनरेगा के राशि का घपला कर शासन को भारी क्षति के साथ-साथ आम जनता को शासन से मिलने वाले आर्थिक लाभ से वंचित किये जाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सुखापाली जनपद पंचायत बसना अंतर्गत पुराना तालाब गहरीकरण किया गया है जिसमें सरपंच मखनी रत्नाकर के द्वारा अपनी लकवा ग्रस्त पति सादराम और पुत्र अनिज कुमार रत्नाकर (सेल्समैन) एंव पुत्र वधु मधु आदि के नाम में फर्जी हाजिरी डालकर फर्जी मस्टररोल भरकर शासन को लाखों का चूना लगाया गया है।
ज्ञात हो कि यहाँ रोजगार सहायक का पद खाली है एंव यहां की रोजगार सम्बन्धित सभी कार्य मेट भुवनेश्वर रत्नाकर के द्वारा सरपँच सचिव के दिशा निर्देश में कराया जा रहा था।
सरपंच पुत्र सेल्समैन भी मनरेगा में कर चुका है काम
मस्टररोल में गांव के सरपंच पुत्र अनिज कुमार जो कि गांव में ही सेल्समैन का काम कर रहा है जी की वेतनभोगी कर्मचारी है उक्त सेल्समैन एंव उनकी पत्नी मधु के नाम पे 03-03 हप्ते तक का मस्टरोल भरकर राशि आहरण कर शासन को चुना लगाया है, जिसकी शिकायत ग्रामीण कर चुके हैं।
इस सम्बंध में सेल्समैन से सम्पर्क करने पर सेल्समैन ने मनरेगा में काम करने की बात कबूली और कहा कि सबेरे मैं काम में जाता था और फिर काम करके राशन वितरण करता था।
काम मे कभी गए नहीं उनके नाम भर दिया हाजिरी
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच उन लोगो का नाम मास्टर रोल में दर्ज करा देता है, जो कभी काम में जाते ही नही. सरपंच उपसरपंच द्वारा ऐसे लोगों का मस्टर रोल में नाम दर्ज कर उनको आर्थिक लाभ पहुचाया जाता है, तथा उनसे राशि वसूली की जाती है।
क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के नाम में भी हाजिर दर्ज
सुखापाली ग्रामीणों ने बताया कि जो मजदुरी करने रोजगार गारंटी के काम पे कभी गये ही नही है, जो लोग क्वारंटाइन में है और साथ ही लकवा ग्रस्त लोगों को सरपँच, उपसरपंच और मेट द्वारा मिलीभगत कर हाजिरी भरकर पेमेन्ट कराया गया है जिनका मस्टरोल में हाजिरी एंव पेमेंट डिटेल शिकायत द्वारा निकाला गया है।
बता दें कि उपरोक्त सभी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी के समख्य प्रस्तुत किया गया है, जिसकी जाँच की मांग भी की जा रही है अब देखना यह होगा की उक्त शिकायत के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा कहा तक कार्यवाही की जाती है ।
इस सम्बंध में एसडीएम से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि..
जांच हेतु बसना मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया गया है, अभी जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है
-कुणाल दुदावत
(अनुविभागीय अधिकारी SDM)