सरायपाली(काकाखबरीलाल)।आ सरायपाली विधानसभा में जनपद पंचायत बसना के अंतर्गत आने वाले भंवरपुर में रोका छेका का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद उपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को उन्होंने रोका छेका के विषय में जानकारी दिए की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो स्वयं भी किसान हैं एवं किसानों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है, इसीलिए भूपेश बघेल शासन स्तर पर रोका छेका जो कि विगत 15 वर्षों से लगभग मृतप्राय हो गया था उन्हें पुनर्जीवित करते हुए इस योजना का शुभारंभ किया है, जिससे किसान भाई बाड़ी, खेत एवं उद्यानों के माध्यम से पैदावार में वृद्धि कर सकें।ताकि अतिरिक्त आय अर्जित कर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें। किसानों के हित में आगे विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा,घुरुवा और बाड़ी के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसका निश्चित ही किसान भाइयों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने कोरोना वायरस के लिए लोगों को सजग रहने का भी आह्वान किया जिसमें मास्क की अनिवार्यता,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और साथ ही अपने आसपास स्वच्छ बनाए रखने की लोगों से अपील की है।
कार्यक्रम में विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी, बलराम भोई, भंवरपुर सरपंच प्रतीक, सचिव प्रताप स्वांई,बसंत पटेल एवं अन्य किसानगण उपस्थित थे।