सरायपाली
दिव्यांग के कार्यो से प्रभावित होकर, विधायक ने किया आर्थिक सहयोग
सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद विगत दिनों अपने शासकीय काम के लिए रायपुर जा रहे थे. तभी उनकी निगाह रास्ते में देखा कि 50 वर्षीय ब्यक्ति जो एक पैर से दिव्यांग है, और वह साइकिल से पापड़ बेच रहा था.उस ब्यक्ति को देखकर विधायक काफी प्रभावित हुए, और उसके साहस, मेहनत, संघर्ष से गदगद होकर अपने वाहन से उतरकर उस दिव्यांग ब्यक्ति से बातचीत की. बातचीत में उस दिव्यांग ब्यक्ति ब्यक्ति ने बताया कि वह ग्राम गोड़म का निवासी है. और वह अपनी जीविका चलाने के लिए पापड़ बेचकर अपना भरण -पोषण करता है. स्वालंबी ब्यक्ति के कार्य से प्रभावित होकर उसे विधायक किस्मत लाल नंद ने आर्थिक सहायता प्रदान किया.