देश-दुनिया

विशाखापट्टनम में फिर गैस लीक, गांवों को कराया जा रहा खाली

काकाखबरीलाल डॉट काम/08/05/2020

विशाखापट्टनम में एक बार फिर गैस लीक की घटना की खबरें आ रही हैं. फिर से उसी जगह पर गैस लीक होने की खबर है, जहां गुरुवार को घटना हुई थी.

ये खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन एलर्ट हो गया है. पता चला है कि मौके पर दमकलकर्मी, एनडीआरएफ के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

गैस लीक से अधिक नुकसान ना हो, इसलिए पीटीबीसी केमिकल को एयर इंडिया के स्पेशल कार्गो विमान से विशाखापट्टनम पहुंचाया गया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ है जिससे आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. इसलिए सरकार अधिक एलर्ट मोड में है. जल्दी से जल्दी आसपास के सभी क्षेत्रों को खाली कराने का काम जारी है.

गुरुवार को हुई थी घटना
विशाखापट्टनम के गोपालपट्टनम इलाके में गुरुवार सुबह ढाई बजे स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था. गैस का रिसाव एलजी पॉलीमर्स इंडिया प्रा. लि. कंपनी में हुआ. अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के डीजीपी डी. गौतम सावंग ने कहा है ‘गैस कैसे लीक हुई और प्लांट में लगा न्यूट्रलाइजर इस रिसाव को रोकने में कारगर क्यों नहीं साबित हुआ, इसकी जांच की जाएगी’

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!