रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत,2 मरीज एम्स से डिस्चार्ज,3 की इलाज जारी
रामकुमार नायक, रायपुर(काकाखबरीलाल)।बड़ी खबर रायपुर से आ रही है दो और महिला रोगियों को मंगलवार को एम्स रायपुर द्वारा छुट्टी दे दी गई है। वे लगातार दूसरे COVID-19 परीक्षण में नकारात्मक पाए गए। अब, छत्तीसगढ़ में एक नर्सिंग अधिकारी सहित तीन सक्रिय COVID-19 मरीज हैं। सभी स्थिर हालत में हैं।छत्तीसगढ़ के लिए यह खबर राहत पूर्ण है।